इंदौर- जय जिनेंद्र महिला मंडल वेंकटेश नगर इंदौर की एकदिवसीय यात्रा नेमावर, मातमोर, पानी गांव, सतवास और खातेगांव के लिए निर्धारित की गई थी। यात्रा के दौरान, समूह ने वृक्षारोपण किया और स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया।

नर्मदा नदी के किनारे प्रकृति का अवलोकन करते हुए, सभी ने यात्रा का भरपूर आनंद लिया और मौसम का लुत्फ उठाया। मीनू कटारिया ने बताया कि अध्यक्ष अर्चना गोधा, प्रभा गंगवाल, मोनिका काला, दिव्या गंगवाल, एकता और अनेक साथियों के द्वारा यह यात्रा बहुत सफलतापूर्वक संयोजित की गई थी।