इंदौर| संस्था सुर साज द्वारा सुमधुर संगीत से सजा अपना पहला आयोजन अभिनव कला समाज सभगृह में सम्पन्न हुआ. संस्था की डायरेक्टर एडवोकेट पूर्णिमा होलकर ने बताया कि रिमझिम फुहारों के बीच शहर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतिया दी. आयोजक एडवोकेट हिमांशु वैद और सह आयोजक ऋषि आनंद ने बताया कि सुर साज की इस संगीत निशा में बॉलीवुड सिंगर महेंद्र जैन, अनिरुद्ध प्रताप, अनीश शैख़, विजय राठौर गोपाल पांचाल, गिरीश वाजपई, शबाना खान रजनी श्रीवास्तव, पलक जायसवाल, बाबू राजोरिया ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी. कार्यक्रम की परिकल्पना गोपाल पांचाल कैलाश राय और यशवंत खांडागले की थी वहीं सहयोगी गिल दम्पति, लता शर्मा और डॉ प्रमिला बजाज थे,, आयोजन में कलाकारों के बीच महापौर पुष्य मित्र भार्गव विशेष रूप से उपस्थित थे.