भाजपा सदस्यता अभियान: प्रदेशभर में 25 अगस्त तक जिला स्तरीय कार्यशालाएं

भाजपा सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशाला शुरूः-डॉ अरूण चतुर्वेदी
अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारी, सांसद, एवं विधायकों को जिलों में प्रवास की दी गई जिम्मेदारीः- मोतीलाल मीणा
भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जहां 17 अगस्त को राष्ट्रीय और 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। अभियान के तहत आज से 25 अगस्त तक प्रदेशभर में प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। भाजपा के इस राष्ट्रीय अभियान का आगाज 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश में सवा करोड़ सदस्यों की भाजपा की रीति और नीति से जोड़ा जाएगा।
भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली कार्यशालाओं में प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी उदयपुर एवं राजसमंद, संतोष अहलावत अलवर, ओम प्रकाश भडाना दौसा जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इसी तरह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच जोधपुर, बाबा बालकनाथ भरतपुर, प्रभुलाल सैनी कोटा, चुन्नीलाल गरासिया झालावाड, मोतीलाल मीणा सवाई माधोपुर और बूंदी, राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पाली और राजस्थान धरोवर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सीकर जिले में आयोजित सदस्यता अभियान की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर आज जयपुर देहात दक्षिण, नागौर, अलवर, पाली जिलों में सदस्यता कार्यशाला आयोजित की गई।