डूंगरपुर । राजस्थान के उदयपुर जिले के जनजातीय क्षेत्र और उपखंड गोगुंदा में लेपर्ड ने आतंक मचा दिया है। पिछले चार दिनों में लेपर्ड एक नाबालिग लड़की सहित दो महिलाओं की बेरहमी से जान ले चुका है। जिसके बाद लाचार हुए वन विभाग और पुलिस ने आर्मी की टीम से लेपर्ड को ढूंढने के लिए मदद ली है।
इधर इससे पहले वन विभाग के 30 से ज्यादा अधिकारी और कार्मिक तेंदुए को पकड़ने में लगे थे,वही राजसमंद और अन्य जिलों से भी ट्रेंकुलाइज करने वाली विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया था,लेकिन तेंदुआ हाथ नही आया। तेंदुए को लेकर पूरे गोगुंदा क्षेत्र में डर व्याप्त हो गया है,वही सेना की 08 सदस्यीय टीम अब अत्याधुनिक ड्रोन, दूरबीन और सर्विलांस सिस्टम से तेंदुए को घने जंगल में ढूंढ रही है। हालांकि अभी तक सफलता नही मिल सकी है। गोगुंदा एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि आदमखोर तेंदुए के आतंक वाले उंडीथल,भेवडिया और उमरिया में वन विभाग की टीम ने पिंजरे लगाए है वही नाइटविजन दूरबीन भी काम में ली जा रही है,लेकिन अभी तेंदुआ पकड़ा नही जा सका है। इधर लोगो की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
इस साल लेपर्ड ने 9 की जान ली, सितंबर में  12 दिनो में  एक नाबालिग सहित 2 महिलाओं को मारा :
उदयपुर और राजसमंद जिले में इस साल अभी तक लेपर्ड 09 लोगो की जान ले चुका है। इसमें 8 सितंबर को एक नाबालिग लड़की सहित जंगल में गई दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। दोनो जिले जनजातीय आबादी बहुल है और घना जंगल क्षेत्र होने से घटनाएं ज्यादा हो रही है।