जयपुर।  राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से शुरू की गई अभिनव पहल इसके तहत 29 व 30 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के दिशा-निर्देशों के तहत पर्यटन विभाग की ओर से शुरू की गई सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज शृंखला के तहत 29 व 30 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों के दौरान जयपुरवासियों सहित विदेशी व देसी पर्यटकों को गायन, वादन व नृत्य का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

शुक्रवार को देखने को मिलेंगी ये प्रस्तुतियां
जयपुर के लोगों को शुक्रवार को अल्बर्ट हॉल पर किशनगढ़ के कलाकारों द्वारा चरी व घूमर नृत्यों के साथ ही अलवर के कलाकारों द्वारा भपंग वादन की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इस दौरान खातु सपेरा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उनके समूह का कालबेलिया नृत्य जिसमें तीन पीढियां एक साथ नृत्य की प्रस्तुति देंगी। वहीं शनिवार को यहां पर जयपुर के इंडी फोक ग्रुप युग्म बैंड की प्रस्तुति के साथ लोक वाद्य यंत्र रावण हत्था वादन प्रस्तुत किया जाएगा। ये गुलाबी नगर के लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण को केन्द्र होंगे।


कल्चर डायरीज नाम से पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या की गई है शुरूआत 
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कल्चर डायरीज नाम से पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की गई है। इस पाक्षिक सांस्कृतिक शृंखला की पहली दो दिवसीय प्रस्तुतियां नवम्बर के दूसरे पखवाड़े में अल्बर्ट हॉल पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा चुकी हैं।