पुलिस के हत्थे चढ़ा 10,000 रूपये का ईनामी बदमाश
जयपुर । झालावाड़ जिले की थाना भालता पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी चैन सिंह पुत्र धन्ना लाल निवासी पचौला थाना अकलेरा जिला झालावाड को मुंबई से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध कार्यों व संगठित अपराधों व मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्रवाई किये जाने के लिए समस्त थानाधिकारीयो को निर्देशित किया हुआ है।
अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी चैन सिंह की तलाश व गिरफ्तारी के लिए एएसपी चिरंजी लाल मीणा व सीओ अकलेरा बृजेश कुमार जाट के सुपरविजन एवं एसएचओ भालता किशोर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा आज सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वांछित तीन साल से फरार मुलजिम चैन सिंह को मुम्बई महाराष्ट्र से डिटेन किया है। इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा भी की हुई है। मुलजिम से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।इस कार्रवाई में थाना भालता के कांस्टेबल अशोक की विशेष भूमिका रही। टीम में भालता थाना के एसएचओ सहित हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, गोपाल, कांस्टेबल हेमंत, धर्मा राम, थाना घाटोली से कांस्टेबल मनोज व हरकरण एवं साइबर शाखा के एएसआई राजेश कुमार शामिल थे।