झुंझुनूं एटीएम लूट: गैस कटर से काटते वक्त 40 लाख रुपये की दो गड्डी जलकर हुई राख
झुंझुनूं: झुंझुनूं में 15 मार्च को तड़के सुबह हुई ATM लूट से जुड़े मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. बदमाश ATM काटकर जिस कैश ट्रे को लेकर गए, उसमें 37 लाख रुपये थे. लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. वहीं, ATM मशीन में कैश डालने वाले कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ चल रही है. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ATM लूटने वाले बदमाश सफेद कलर की गाड़ी में आए थे.
13 मार्च को ATM में डाला गया कैश
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के रोड नंबर तीन पर रात में करीब 3 बजकर 11 मिनट पर ATM लूट की वारदात हुई. बदमाश गैस कटर की मदद से ATM मशीन को काटकर उसमें रखे रुपये लूट ले गए. जिस ATM मशीन में लूट हुई, उसमें 13 मार्च को दोपहर एक बजे कैश डाला गया था. उसके बाद ATM मशीन में कुल कैश 39 लाख रूपए से ज्यादा हो गया था.
ATM में थे 500 और 100 के नोट
15 मार्च रात 3 बजे तक इस मशीन से केवल एक लाख रूपए की कैश ATM कार्ड के जरिए विड्रॉल किया गया था. जिस समय बदमाशों ने ATM मशीन को काटकर कैश ट्रे निकाला. उस समय ATM में 38 लाख रूपए से ज्यादा का कैश था. ये सारे पैसे 500 और 100 के नोट थे. गैस कटर से काटते वक्त दो 100-100 के नोट की गड्डी जल भी गई, जिसे बदमाश मौके पर ही पटक गए. ट्रे को निकालते वक्त 100-100 के नोट की तीन गड्डी ATM मशीन के अंदर ही फंस गई, जिसे भी बदमाश वहीं छोड़ गए.
लूट के बाद एक और CCTV फुटेज सामने आया
लूट की इस वारदात के बाद एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे लगभग यह साफ हो गया है कि जिस संदिग्ध सफेद कलर की गाड़ी पर पुलिस जांच चल रही है. उसी में ATM लूटने वाले बदमाश आए थे. वारदात करने के बाद उसी में फरार हो गए. ATM मशीन के सामने एक दुकान पर लगे फुटेज में नजर आ रहा है कि यह कार गुढ़ा मोड़ की तरफ से आई और अचानक ATM के आगे टर्न करते हुए, ATM के सामने खड़ी हो गई. करीब 11-12 मिनट तक खड़े रहने के बाद कार बगड़ रोड की तरफ चली गई. जिस दरमियान कार ATM के सामने खड़ी थी. उसी वक्त ATM में गैस कटर से मशीन को काटकर नगदी उड़ाई गई है.