देखने में मासूम, बच्चे जैसी शक्ल वाला 23 साल का लड़का और उसकी ग्लैमरस गर्लफ्रेंड की असलियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दोनों ने मिलकर एक खतरनाक खेल खेला और अब जेल की सजा का इंतज़ार कर रहे हैं! इंग्लैंड के लिवरपूल से शुरू हुई इस जोड़ी की कहानी ने सबको चौंका दिया है. 23 साल का एडी बर्टन (Eddie Burton) और उसकी 25 साल की गर्लफ्रेंड सियान बैंक्स (Sian Banks) ने मिलकर एक खतरनाक गैरकानूनी धंधा खड़ा किया था, जिसकी कीमत £20 मिलियन (2,24,74,64,000 रुपए) थी, लेकिन अब उनका ये साम्राज्य ढह गया है और दोनों को अपनी करतूतों की सजा भुगतनी पड़ेगी. जांच में पता चला कि एडी बर्टन और सियान बैंक्स ने मिलकर हेरोइन, कोकेन और केटामाइन जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी की साजिश रची थी. इनकी क्राइम कुंडली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बताया जाता है कि साल 2022 की गर्मियों में अमेरिकी बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों ने दो ट्रकों को पकड़ा, जिनमें 307 किलो ड्रग्स थीं, जिनकी कीमत £20 मिलियन यानी करीब 224 करोड़ रुपये थी. पहला ट्रक 3 जुलाई 2022 को केंट के डोवर में पकड़ा गया, जिसमें 90 किलो केटामाइन और 50 किलो कोकेन बक्सों और एक सुपरमार्केट बैग में छुपाया गया था. फिर 12 अगस्त 2022 को दूसरा ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 142 किलो कोकेन और 25 किलो हेरोइन एक खास तरह के फ्यूल टैंक में छुपाई गई थी. जांच में इन ड्रग्स पर बर्टन के फिंगरप्रिंट्स और डीएनए मिले, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हो गई. पुलिस ने बच्चे की शक्ल वाले बर्टन को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया. आखिरकार, उसे 2023 में इबीज़ा के मशहूर पाचा नाइटक्लब में पकड़ लिया गया, जहां वो एक फर्जी नाम से पार्टी कर रहा था. उसे पहले जर्मनी भेजा गया और फिर मार्च 2024 में यूके लाया गया.