दिल्ली कैंट में युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया, पुलिस जांच में प्रेम प्रसंग का शक

दिल्ली कैंट के किवरी पैलेस रोड पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक सनकी युवक ने एक लड़की पर चाकू से वार कर दिया. आरोपी बीच सड़क पर लड़की को चाकू से गोदता रहा. जब लड़की सड़क पर गिर गई तो उसका गला चाकू से रेत दिया. यहीं नहीं, उसने खुद को भी जख्मी कर लिया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर टीम गई थी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से वारदात में शामिल चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पहली नजर में ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घरवालों को सूचना भेज दी गई है.
सड़क पर लड़की को चाकू से गोदा
बताया जा रहा है कि रविवार रात को अचानक युवक लड़की के साथ आया. तभी सड़क पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने देखा कि युवक लड़की पर चाकू से हमला कर रहा है. किसी को हिम्मत नहीं हुई कि कोई लड़की को बचाने जाए. इस घटना से लोग सहम गए. लड़की सड़क पर ही चीखती रही. रहम की गुहार लगाती रही. लेकिन सनकी युवक उसकी कुछ नहीं सुन रहा था. हालांकि, उसने खुद को भी चाकू से जख्मी कर लिया. उसने अपने गले को भी चाकू से जख्मी कर लिया. दोनों सड़क पर गिरकर छटपटा रहे थे. थोड़ी देर में वहां पुलिस पहुंच गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक ने इस तरीके की हरकत क्यों की. दोनों की सेहत में सुधार आने के बाद उनसे बातचीत की जाएगी. सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि वारदात के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.