जयपुर के गोपालपुर क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक गोपालपुरा बाईपास पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। वहीं सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक नई एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। बुधवार को जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही शहर के विकास के लिए एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं के लिए 365 करोड़ रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।

पीडब्ल्यूसी बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जोन-8 में स्वर्ण विहार आवासीय योजना समेत अन्य योजनाओं में सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 13.52 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
जोन-7 में हरनाथपुरा और गोकुल नगर आवासीय योजना क्षेत्र में सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 10.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट के पास तक वाया चोरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
मानसून के दौरान अतिवृष्टि और जल भराव होने की स्थिति में बाढ़ नियंत्रण के लिए 3.51 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई। लांगडियावास में आनन्द वन पार्क के विकास हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
लोहामण्डी आवासीय योजना में पार्कों के विकास के लिए 2.91 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
गोनेर रोड़ के पास स्थित नाले के कायाकल्प के लिए 32.24 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-11 में रिंग रोड़ से नेवटा महापुरा 200 फीट रोड़ तक सड़क निर्माण के लिए 7.22 करोड़ रुपए और महापुरा से नेवटा तक 200 फीट रोड के लिए 7.55 करो़ड रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
जेडीए नॉलेज सिटी योजना में सड़क नवीनीकरण के लिए 3.19 करोड़ रुपए अलियावास से उदयपुरा तक आरसीसी डेन निर्माण के लिए 3.27 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जेडीए की ग्राम काठावाला में सृजित नई आवासीय योजना में सीमांकन और सड़क निर्माण के लिए 6.14 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई।
जोन-11 में रिंग रोड़ परियोजना में पीएपी एरिया में शेष रही बी.टी. सड़कों के निर्माण के लिए 3.98 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।
गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलीवेटेड रोड निर्माण के जीएडी का अनुमोदन किया गया।
जोन-7 में झारखण्ड मोड़ से 200 फीट रोड और सिरसी रोड पर सी जोन बाईपास वाया खातीपुरा जंक्शन तक सड़क निर्माण एवं चौड़ाईकरण हेतु 48 मीटर अतिरिक्त क्रॉस सेक्शन रोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
जोन-7 में अलग-अलग सेक्टर मिसिंग-मेनिंग सड़कों के निर्माण के लिए 22.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।