क्रेटा सवार तस्कर 22.50 किलो अफीम सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले की राजियासर थाना पुलिस ने ऑपरेशन संकल्प के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 22.50 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रेटा कार में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त कर लिया।डीआईजी व जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने कालूसर फांटा के पास नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार को रोका। तलाशी लेने पर उसमें 24 पैकेट में छिपाई गई 22.50 किलो अफीम बरामद हुई। इस मामले में जोधपुर के ओसियां निवासी रामनारायण पुत्र गोरधनराम को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह मादक पदार्थ चित्तौड़गढ़ के बेगूं से लाकर हनुमानगढ़ जिले के रावतसर और जंडवाला मिर्जवाला क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था।मामले की विस्तृत जांच के लिए आरोपी को सूरतगढ़ शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में राजियासर थाना पुलिस के सिपाही आत्माराम और पतराम की विशेष भूमिका रही। गौरतलब है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन तस्कर कानून से बेखौफ होकर सप्लाई जारी रखे हुए हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद मादक तस्करी के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।