भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन से पहले पुलिस सड़क पर उतरी और आदतन गुंडे बदमाशों की धर पकड़ शुरू की। इस दौरान कई बदमाश भनक लगते ही घर छोड़कर भूमिगत हो गए। कार्यवाही के दौरान कई बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में शामिल होने राजधानी आ रहे हैं। इनके साथ देश विदेश के उद्योगपति भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति में शामिल होने भोपाल आएंगे। इन वीआईपी की सुरक्षा के साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने जोन 2 में आने वाले समस्त थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ रविवार रात अरेरा हिल्स थाना पहुंचे। पुलिस टीमो की अचानक दबिश से बदमाशों में खलबली मच गई। कार्रवाई के दौरान डीसीपी जोन2  संजय अग्रवाल समेत जोन के सभी एसीपी और सभी थाना प्रभारी मौजूद।