डूब क्षेत्र की इमारतों पर चला बुलडोजर
अलवर। राजस्थान में अलवर से 16 किमी दूर सिंचाई विभाग की जमीन पर डूब क्षेत्र में बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर होटल और रेस्टोरेंट खोलकर लोग मोटी कमाई कररहे थे। इसके जिम्मेदार कलेक्टर-एसडीएम सिंचाई विभाग के साथ रिव्यू मीटिंग करते रहे। अगर समय से सख्ती होती तो यह नौबत नहीं आती। इन होटलों और रेस्टोरेंट को तोड़ने की कार्रवाई मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई। सिलीसेढ़ एरिया में निर्माणाधीन होटल नटनी हेरिटेज की चारदीवारी को तोड़ दिया गया। यहां 14 अवैध निर्माण चिह्नित हैं। इनमें दो बड़े होटल हैं। इसके अलावा अतिक्रमणकारियों ने चारदीवारियां और छोटे-मोटे निर्माण करा रखे हैं। अलवर-जयपुर रोड पर सिलीसेढ़ इलाके में कुछ फार्म हाउस भी हैं जिन पर कार्रवाई की जानी है।
मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के एक्सईएन संजय खत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग के नियमों के मुताबित साबी और रूपारेल नदियों के बहाव के 100 मीटर और अन्य नदी-नालों के बहाव के 50 मीटर में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अलवर में सिलीसेढ़ झील से जयसमंद झील की ओर बहने वाले नालों के बहाव क्षेत्र के 50 मीटर के अंदर हुए अवैध निर्माण विभाग ने चिह्नित किए थे उन्हें हटा रहे हैं। अभी तक 7 अतिक्रमण हटा चुके हैं। होटल नटनी हेरिटेज के पीछे की बाउंड्रीवाल तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। होटल को तोड़ने के लिए स्पेशल मशीन की जरूरत है। मशीन मिली तो इसे तोड़ देंगे। कार्रवाई आधी-अधूरी नहीं होगी। चिह्नित किए गए सभी अतिक्रमण तोड़े जाएंगे।