राजस्थान में दिसंबर से 158 नगरीय निकायों का परिसीमन शुरू
जयपुर । राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश के 158 नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद) के परिसीमन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की है। परिसीमन कार्य पुराने आंकड़ों, यानी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा। स्वायत्त शासन निदेशालय के निर्देशानुसार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1 दिसंबर से परिसीमन प्रक्रिया आरंभ करने और इसका पहला ड्राफ्ट 30 दिसंबर तक तैयार कर प्रकाशित करने को कहा गया है। तैयार ड्राफ्ट की समीक्षा और अंतिम रिपोर्ट 8 फरवरी तक सरकार को भेजी जाएगी। पुरानी जनगणना का उपयोग: परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर होगा, जो पुराने जनसांख्यिकीय आंकड़ों को ध्यान में रखेगा। 49 निकायों का कार्यकाल समाप्त: इनमें से 49 निकायों का कार्यकाल इस महीने पूरा हो रहा है। बता दें कि 1 दिसंबर से काम शुरू होगा 30 दिसंबर तक ड्राफ्ट तैयार होगा,अंतिम रिपोर्ट 8 फरवरी तक सरकार को भेजी जाएगी परिसीमन प्रक्रिया के तहत निकायों के वार्डों का पुनर्गठन होगा, जो आगामी चुनावों और विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगा।