करौली में जिले के राशन डीलरों का प्रदर्शन
करौली । राजस्थान के करौली में जिले के राशन डीलरों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंप मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। मांग पूरी न होने पर एक अगस्त से राशन वितरण व्यवस्था बंद करने की चेतावनी दी है।
राशन डीलर अध्यक्ष अभिमन्यु कौशिक ने बताया कि पहले भी राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम कई बार मांग पत्र सौंपे हैं लेकिन न तो सरकार ने और न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया। राशन डीलरों ने बताया कि राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय निश्चित किया जाए। गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाए और पिछले 5-6 माह से राशन विक्रेता का केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन भी प्राप्त नहीं हुआ है जिससे तुरंत दिया जाए। आधार सीडिंग की राशि प्रदासी योजना के तहत वितरत गेहूं का कमीशन व ई केवाईसी का सीडिंग का मेहताना भी दिया जाये।