दिग्विजय सिंह ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली: दिग्विजय सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी द्वारा हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान का स्वागत किया है। हिमांशी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर यह संदेश देता है कि देश में नफरत और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से अपील की थी कि इस अभियान को यहीं न रोका जाए, बल्कि इसे आतंकवाद के खात्मे की शुरुआत बनाया जाए। दिग्विजय सिंह ने हिमांशी नरवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हिमांशी, आपके इस परिपक्व बयान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सब पहले भारतीय हैं। हम सब एक हैं। भारत माता की जय। भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम।"