कांग्रेस अभी भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर मंत्री द्वारा मांफी मांगने पर अड़ी हुई है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि ये लोग नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं, जालसाजी और विश्वासघात करना इनके खून में है।


राजस्थान की जनता साक्षी है, मैंने पूरे घटनाक्रम पर सदन में खेद प्रकट किया है, लेकिन समझौते के बावजूद भाजपा सरकार के मंत्री की माफी नहीं आई। मंत्री माफी पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था क्यों नहीं दी? क्योंकि भाजपा सरकार ने ये सारा षड्यंत्र विपक्ष को कुचलने और बजट विफलता पर चर्चा से भागने के लिए रचा है। अपमान करना और माफी नहीं मांगना इनकी आदत रही है।

चाहे अविनाश गहलोत हो या इनके केंद्र के मंत्री और सांसद।  स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने रेणुका चौधरी जी पर अभद्र टिप्पणी की, लेकिन माफी नहीं मांगी। गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया, लेकिन माफी नहीं मांगी। बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान बेटियों के यौन शौषण का गंभीर आरोप लगा, अपशब्द कहे लेकिन माफी नहीं मांगी। रवनीत बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए गलत टिप्पणी की, लेकिन माफी नहीं मांगी। रमेश विधूड़ी ने लोकसभा में दानिश अली के लिए कितना गंदा बोला, लेकिन भाजपा ने माफी नहीं मांगी। अनुराग ठाकुर ने सरेआम गाली और धमकी दी, भावनाएं भडक़ायी लेकिन माफी नहीं मांगी। ये लोग देश में तानाशाही से जो मर्जी आए कहना और करना चाहते हैं। सत्ता के अहंकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं।

हम जनता की लड़ाई सडक़ पर लडऩे के लिए तैयार है
जब तक भाजपा सरकार के मंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के अपमान पर माफी नहीं मांगते तब तक कांग्रेस सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगी। हम जनता की लड़ाई सडक़ पर लडऩे के लिए तैयार हैं।