गैजेट्स: ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है। हम इन गैजेट्स के जरिए अपने तमाम छोटे-बड़े काम चुटिकयों में निपटा लेते हैं। खास बात यह है कि इन गैजेट्स को आसानी से खरीदा जा सकता है और इनकी कीमत भी बजट में होती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपने रोजमर्रा के काम में कर सकते हैं। साथ ही इनसे आपका समय भी बचेगा। आइए इन डेली-लाइफ गैजेट पर डालते हैं एक नजर

स्मार्ट स्पीकर्स 
स्मार्ट स्पीकर्स बेहद की खास डिवाइस है। आप एक कमांड देकर गाने सुनने से लेकर ताजा खबरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इनके जरिए अपने घर में मौजूद अन्य डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि, इन स्पीकर्स की कीमत आम स्पीकर्स की तुलना में ज्यादा है।

वायरलेस की-बोर्ड और माउस
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अधिकतर लोग अपने घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं। जाहिर आप भी कर रहे होंगे। घर से काम करने के दौरान आप वायरलेस की-बोर्ड और माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन के जरिए आप तेजी से अपना काम खत्म कर पाएंगे और आपको किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। आपको बढ़िया वायरलेस की-बोर्ड 1,000 रुपये और वायरलेस 400 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

वायरसलेस ईयरफोन
वायरलेस ईयरफोन सबसे ज्यादा काम आने वाले डिवाइस में से एक है। हम में से अधिकतर लोग इस गैजेट का इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लेकर गाने सुनने तक के लिए करते हैं। एक अच्छा वायरलेस ईयरफोन 1000 रुपये तक की कीमत में मिल जाता है।

पावर बैंक
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पावर बैंक जरूरी डिवाइस में से एक है। खास बात यह है कि आपको 10,000 एमएएच की कपैसिटी वाला पावर बैंक 1,000 रुपये तक मिल जाएगा। इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को कम-से-कम दो बार फुल चार्ज कर सकेंगे। 

स्मार्ट वॉच
अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं, तो आप स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉच के जरिए आप अपने हार्ट-रेट से लेकर वर्कआउट तक ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा यह वॉच आपको कैलेरी की भी जानकारी देगी। आपको बता दें कि बेहतर स्मार्ट वॉच की कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती है।

इंफ्रारेड थर्मामीटर
कोरोना महामारी फैलने के बाद लोगों में सेहत के प्रति पहले के मुकाबले अधिक जागरूकता देखने को मिल रही है। महामारी फैलने के बाद एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है कि साधारण थर्मामीटर की जगह अब इंफ्रारेड थर्मामीटर ने ली है। ऐसे में आप भी इंफ्रारेड थर्मामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि आपको अच्छा इंफ्रारेड थर्मामीटर 5,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा।