अधिकारियों ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
जयपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिये नियुक्त किये गये जोन नोडल अधिकारियों ने उनको आवंटित जोन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।सभी अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था, हाजरी रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण किया। अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने झोटवाड़ा जोन का निरीक्षण किया जहां उन्हें सड़कों पर बेसहारा आश्रयहीन पशु घूमते हुये मिले। जिसके बाद उपायुक्त पशु प्रबंधन को उन बेसहारा आश्रयहीन पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिये।
सीएचओ डॉ. रश्मि कांकरिया ने मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 134 का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने हाजरी रजिस्टर को जांचा तो पाया कि 10 सफाई कर्मचारी बिना सूचना के गैर हाजिर है। जिस पर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बिना सूचना के गैर हाजिर सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। उपायुक्त राजस्व प्रथम जनार्दन शर्मा ने वार्ड 90 के निरीक्षण के दौरान 24 कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी गैर हाजिर मिले जिस पर आयुक्त ने नोटिस देने के निर्देश दिये। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को सृदुढ़ बनाने के लिये 7 अधिकारियों को जोन नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसके तहत आवंटित जोन के संबंधित नोडल अधिकारी रोटेशन वाईज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे तथा मौके पर पाई गई कमियों को दूर करवाने के लिये संबंधित जोन के मुख्य सफाई निरीक्षक एवं वार्ड सफाई निरीक्षक को निर्देश देगे।