रजनीकांत की कुली का टीजर वायरल, 14 अगस्त को होगी रिलीज
मुंबई । सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कुली का टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुका है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त को इसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखती है।
72 साल की उम्र में भी रजनीकांत का स्टारडम ऐसा है कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे उनके सामने फीके नजर आते हैं। उनकी आने वाली फिल्म कुली इसका ताजा उदाहरण बन गई है, जो अपनी रिलीज से पहले ही फीस और बजट को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें से 280 करोड़ रुपये तो सिर्फ रजनीकांत ने फीस के तौर पर वसूल लिए हैं। इस एक कदम से उन्होंने न केवल अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि जैकी चेन और आमिर खान जैसे सितारों को भी पीछे छोड़कर एशिया के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं। कुली 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, और इसमें रजनीकांत के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादास कर रहे हैं, जबकि लोकेश कनगराज इसके निर्माता हैं। महंगे बजट की इस फिल्म में केवल डायरेक्टर की फीस ही 60 करोड़ रुपये है, जो अब तक किसी निर्देशक को मिली सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है।
इसके अलावा तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने भी इस फिल्म के लिए 35 करोड़ की फीस ली है, जिस पर 10 फीसदी जीएसटी भी जोड़ा गया है। फिल्म में श्रुति हसन, सत्यराज और उपेंद्र राव भी नजर आएंगे, हालांकि इनकी फीस इंडस्ट्री के सामान्य रेट के मुताबिक ही रखी गई है। इस फिल्म में आमिर खान भी एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे और इसके लिए उन्होंने करीब 30 करोड़ रुपये लिए हैं। पूजा हेगड़े का एक आइटम नंबर भी फिल्म में शामिल है, जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।