जयपुर: पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देश देने के बाद SI भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में चयनित ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में अब तक 46 थानेदारों को बर्खास्त किया जा चुका है। जयपुर रेंज IG ने झुंझुनूं पुलिस लाइन से गिरफ्तार की गई सब इंस्पेक्टर मोनिका जाट को गुरुवार को बर्खास्त किया। हाल ही एसओजी ने मोनिका को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जयपुर-जोधपुर कमिश्नरेट व सभी रेंज में कुल 45 थानेदारों को बर्खास्त किया जा चुका है। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के बाद सभी ट्रेनी थानेदारों को उनके आवंटित जिलों में स्थित पुलिस लाइन में पोस्टिंग दी गई थी। एसओजी की ओर से SI पेपर लीक मामले में अभी जांच की जा रही है। मामले में 50 से अधिक ट्रेनी SI गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि गैंग के सरगना व अन्य सदस्यों सहित डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब तक इनको किया जा चुका बर्खास्त
अब तक आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका व बेटी शोभा राइका, नीरज कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार बगडिय़ा, एकता, अविनाश पलसानिया, सुरजीत सिंह यादव, राकेश, विजेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, इंदुबाला, भगवती, प्रेमसुखी, सुभाष बिश्नोई, राजेश्वरी, मनोहरलाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, श्याम प्रताप सिंह, मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह, मनीषा सिहाग, मंजू बिश्नोई, श्रवण कुमार गोदारा, करणपाल गोदारा, जगराम, अंकिता गोदारा, मंजू देवी, कोटा रेंज: मालाराम बिश्नोई, चेतन सिंह मीणा, रेणू कुमारी, डालूराम मीणा, विवेक भांबू, रोहिताश जाट, नारंगी कुमारी, गोपीराम पुत्र किशनाराम, चंचल पुत्र श्रवणराम बिश्नोई, अजय पुत्र बाबूलाल बिश्नोई, दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम बिश्नोई, नरेश पुत्र भैराराम बिश्नोई, प्रियंका बिश्नोई, दिनेश कुमार बिश्नोई, हरखू जाट, सुरेन्द्र कुमार को बर्खास्त किया जा चुका है।