महेंद्र जुनेजा / अभियान आज तक

जयपुर, 24 सितंबर 2024l भाटिया भवन राजापार्क में आयोजित भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की बैठक में केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्विनी जी वैष्णव ने सदस्यता अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के तहत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक गोपाल शर्मा, सांसद मंजू शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने पार्टी की सदस्यता अभियान की महत्ता पर बल दिया और कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में समर्पित होने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे l