महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगाई
हनुमानगढ़ । लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से मना किया तो एक महिला ने थाने के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। 80 प्रतिशत झुलसी महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना गुरुवार की है। थाने के एसआई कैलाश मीणा ने कहा कि रतनपुरा निवासी सरोज नामक महिला थाने आई थी। महिला ने एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले 3-4 महीने से संजय ज्याणी निवासी रतनपुरा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है।
चार-पांच दिन से संजय घर नहीं आया जिसको लेकर गुमशुदगी दर्ज करवाना चाहती हूं। एसआई ने कहा कि पुलिस ने मालूम किया तो पता चला की युवक लापता नहीं है बल्कि अपने घर पत्नी के साथ है। पुलिस ने युवक को कॉल किया तो वह भी थाने आ गया। इसी दौरान महिला ने संजय को साथ चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। महिला संजय के साथ रहने पर अड़ी थी। महिला अचानक थाने के बाहर गई। महिला ने स्कूटी की डिक्की में रखी पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया और आग ली। थाने के सामने महिला के आत्मदाह करने से हड़कंप मच गया। थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी बाहर पहुंचे और कंबल की मदद से आग को बुझाया। पुलिस महिला को संगरिया के गवर्नमेंट अस्पताल लेकर गई। महिला ने पुलिस को दिए बयान में किसी पर कार्रवाई नहीं करने और सिर्फ संजय के साथ ही रहने की बात कही। आग से 80 प्रतिशत झुलस जाने के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।